पिस्तौल, गोली व दो स्कूटी बरामद
रांची। रांची पुलिस ने राजधानी में सक्रिय लूटपाट करने वाले एक विशेष गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार सरगना सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी, रोहित सिंह और कुणाल कुमार उर्फ अडवाणी शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्तौल, एक 7.65 का जिंदा गोली, दो खोखा, एक मग्जीन, सफेद रंग का एवियटर स्कूटी( जेएच 01डीएम9069) और काला सेलेटी रंग का स्कूटी (जेएच 06एफ8854) बरामद किया गया है।

सिटी एसपी सौरभ ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि एक विशेष गिरोह काले रंग की सकूटी पर सवार होकर रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लगातार लूट की घटना को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरु किया गया। टीम का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल कर रहे थे। टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए सभी कांडों के अपराध शौली एवं कांडों के विश्लेषण के आधार पर इस गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

इस प्रकार शहर में आंतक का पर्याय बने गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। एक सदस्य फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी गिरोह का सरगना है। उसे रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी। इसका पूर्व में भी इतिहास है। इसके अलावा पंडरा में भी हुए लूटकांड में इसकी संलिप्तता रही हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि इस गिरोह ने पांच नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार में महावीर जर्दा नामक पान के दुकान से पिस्तौल के बल पर 15 हजार नकद और सोने की चेन लूट लिया था। इसके बाद 11 नवंबर को गिरोह चुटिया थाना के इंदिरा चौक के पास एक व्यवसायी के सफेद रंग का एवियटर स्कूटी की चोरी करके हरमू बाइपास से करीब 10.30 बजे रात्रि फिश ओ फेश नामक होटल से दोनों स्कूटी में सवार चार लड़कों द्वारा हथियार के बल पर पांच हजार रुपये की लूट की गयी थी। 11 नवम्बर को ही देर रात लालपुर थाना क्षेत्र के बाटा शोरुम के बगल में डब्लूएएफसी कैफे से गिरोह ने हथियार के बल पर 12 हजार 500 रुपये की लूट लिये थे। 13 नवंबर को रात करीब 10 बजे इसी गिरोह ने हथियार के बल पर गोरखनाथ लेन स्थित पशु आहार दुकान में भी लूट का प्रयास किया गया और दुकानदार को चाकू मारकर घायल भी कर दिया गया था।
छापेमारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार, पंडरा प्रभारी शशि रंजन कुमार मृत्युजंय कुमार पांडेय, धीरज कुमार सिंह, राधेश्याम राम, बुधेश्वर उरांव, राजेश कुमार, संतोष शर्मा, पिंकू कुमार, मनोज प्रसाद यादव, जस्टीन तिर्की, नवीन कुमार तिवारी और पंकज तिवारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version