बरकट्ठा(हजारीबाग)। प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत बेडोकला के केंदुआ में जीवन ज्योति महिला मंडल पीडीएस दुकान संचालित है। इस दुकान के एक महिला सदस्य के पति ने पीडीएस दुकान के संचालन को लेकर कब्जा कर अन्य महिला सदस्यों को अधिकार से वंचित रखने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत में पीडीएस दुकान के एक महिला सदस्य सरिता देवी ने दुकान पर एक पुरुष द्वारा कब्जा करने और जुलाई माह के राशन गबन करने को लेकर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई और न्याय की मांग की है। आवेदन के अनुसार जीवन ज्योति महिला मंडल की एक सदस्य सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही मुमताज़ अंसारी ने महिला सदस्यों को मूर्ख बनाकर महिला मंडल की आवंटित पीडीएस दुकान को संचालित किया जा रहा है। मुमताज अंसारी जबरदस्ती पीडीएस दुकान का संचालन कर रहा है। सरिता देवी ने आवेदन में कहा है कि जुलाई माह में आवंटित प्रधानमंत्री गरीब खाद्य योजना के तहत लगभग 95 क्विंटल 55 किलोग्राम चावल का गबन किया है। पॉश मशीन को भी वह अपने कब्जे में रख महिला मंडल सदस्यों के अधिकार से वंचित कर रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version