खूँटी। जिले में पी०एम०ई०जी०पी० व सी०एम०ई०जी०पी के तहत कार्य के लिए प्राप्त आवेदनों को बिना उचित कारण के लंबित ना रखने लिए उपायुक्त ने संबंधित सभी बैंक अधिकारियों को निदेशित किया है। उन्होंने संबंधित बैंकों एवं आवेदकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द समस्या का निष्पादन करने तथा वित्तीय वर्ष में पी०एम०ई०जी०पी० से संबंधित लक्ष्य को प शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए निर्देशित किये।  उन्होंने कहा कि बैंकों के प्रति आमजनों का भरोसा बढ़ाये ताकि लोग उनसे संपर्क स्थापित कर योजनाओं का सहज रूप से लाभ ले सकें, उन्होंने कहा कि मछली पालन, पशु पालन के अंतर्गत केसीसी से वंचित लाभुकों को शत-प्रतिशत केसीसी का लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उपलब्धि की समीक्षा की गई।  उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने हेतु कैम्प भी लगाए जाय।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं का सीधा लाभ स-समय लाभुकों को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उपायुक्त ने पीएम स्वानिधी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर उन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी व बैंक कर्मी अपने स्तर से संवेदनशील होकर आमजनों का सहयोग करेंगे तभी लोग योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से  उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,  डीपीएम, JSLPS एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण व विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version