खूँटी। आज उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में SCA (विशेष केंद्रीय सहायता) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं की लंबित/प्रक्रियाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी विभागों के योजनावार प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत लंबित कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों  को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत बिरसा मुंडा पुस्तकालय को विकसित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही न्यूट्रिशन ऑन व्हील के सफल संचालन हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया। समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विभाग, जिला समाज कल्याण एवं कार्यकारी एजेंसियों को निदेश दिया कि सभी स्वीकृत परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करें।
उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित हर पहलू पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए एकीकृत एवं समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में तेजी लाते हुए उन्हें ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देशित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version