खूँटी। जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यों के अनुश्रवण/पर्यवेक्षण आज कर्रा, खूंटी व अड़की प्रखण्ड सहित अन्य प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने सम्बन्धित क्षेत्र के विकास कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कर्रा प्रखण्ड में परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए द्वारा प्रधानमंत्री आवास, केसीसी एवं कोविड वैक्सिनेशन की समीक्षा कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। 

प्रखंडो में आयोजित बैठक के दौरान सम्बन्धित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसी कड़ी में मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई एवं सम्बन्धित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। जॉब कार्ड हेतु आवेदन, योजना सम्बन्धी जानकारी, मनरेगा सम्बन्धी शिकायत एवं निराकरण तथा भुगतान के सम्बंध में जांच की गयी।

साथ ही इस दौरान सरकार के महत्वकांक्षी योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं केसीसी के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। मौके पर नीलाम्बर पीताम्बर योजना व अन्य संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सभी लंबित कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिये।

Show comments
Share.
Exit mobile version