बोकारो। जागेश्वर थाना के टूटी झरना के गांव से महज 500 गज की दूरी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। मुठभेड के बाद सुरक्षा बल नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि बोकारो डीआइजी ने की।
जानकारी के अनुसार जागेश्वर थाना के टूटी झरना के गांव के पास हार्डकोर नक्सली मिथिलेश का दस्ता ठहरा हुआ था। इसकी सूचना बोकारो पुलिस को मिली। नक्सलियों के ठहरने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस, जगुआर, सीआरपीएफ और सैट की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बल अलग-अलग टीम बना कर लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। मौके पर बोकारो के एसपी कैंप कर रहे हैं।
Show
comments