खूँटी। वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व. गोविन्द चन्द महतो के निर्वाण दिवस पर एसजीवीएस अस्पताल और महात्मा नारायण दास ग्रोवर स्कूल में हवन वन्दन करके याद किया गया। इसी क्रम में एसजीबीएस अस्पताल में प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह की अगुवाई में उन्हें याद करना नमन किया गया। समाजसेवी स्वर्गीय महत्व खूंटी के डीएवी स्कूल, एसजीवीएस नेत्र अस्पताल, और खूंटी क्लब को खड़ा करने में उनका अहम योगदान था। स्वर्गीय गोविंद चंद्र महतो खूंटी व्यवहार न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर सम्मानित व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति भी थे। उन्हें प्यार से लोग फत्तु बाबू के नाम से जानते थे। खूंटी के राष्ट्रीय संघ सेवक संघ कार्यालय के निर्माण में भी उनका योगदान रहा है वे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर समाज के उत्थान के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और खूँटी डीएवी मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन भी थे।

जबतक उनका शरीर चला, तबतक समाज के उत्थान की चर्चा उनके मुँह में ही बनी रहती थी।उनके निर्वाण दिवस पर उनके कार्यों की विवेचना करते हुए एजीबीएस अस्पताल में उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version