हजारीबाग। बी.एस.एफ. कैम्प, मेरु, हजारीबाग स्थित सीमा प्रिय हॉल में दिनांक 22 अगस्त 2021 को श्रीमती ऋतंभरा शर्मा, अध्यक्षा, बावा व श्री डी.के. शर्मा, महानिरीक्षक, टी.सी.एस. एवं स.प्रशि. केन्द्र, हजारीबाग के तत्वावधान तथा श्री सी.डी. अग्रवाल, उपमहानिरीक्षक ( प्रशिक्षण ) के मार्ग दर्शन में रक्षा बंधन का त्यौहार बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन मौके पर महानिरीक्षक महोदय द्वारा एकल विद्यालय और विद्या मंदिर की बहनों को मेरु कैम्प में आमंत्रित किया गया।

 

एकल विद्यालय और विद्या मंदिर की बहनों ने सीमा प्रहरीयों की कलाई पर राखी बांधी व उनके सुरक्षित जीवन की कामना की। सीमा प्रहरीयो नें भी फलस्वरुप उन्हे सुरक्षा व रक्षा का वचन दिया। श्रीमती ऋतंभरा शर्मा, बावा अध्यक्षा, ने सभी बहनों को उपहार भेंट किये। एकल विद्यालय और विद्या मंदिर की बहने, सीमा प्रहरीयों संग रक्षा बंधन का त्यौहार मनाकर काफी उत्साहित दिखी। इस मौके पर ब्रॉस एवं जाज बैंड ने देश भक्ति और रक्षा बंधन के गीत व धुनो से त्यौहार को और भी खुशगुमार बना दिया। इस कार्यक्रम के दौरान मेरु कैम्प में तैनात सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

 

श्री डी.के. शर्मा, महानिरीक्षक, ने इस मौके पर एकल विद्यालय और विद्या मंदिर की बहनों का आभार व्यकत किया और कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षक, प्रशिक्षण के दौरान अपने घर पर नही हैं ऐसे में आपके यहां आने से कार्मिको को त्यौहार पर घर की कमी महसूस नही हुई और साथ ही उनके व उनके परिवार की सलामती व सुख समृधि की कामना की।

Show comments
Share.
Exit mobile version