धनबाद। धनबाद के मुगमा और पंचेत इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से छह लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताया गया है कि बीसीसीएल सीवी एरिया के बंद पड़े आउटसोर्सिंग सी पेच में कोयला के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली कापासारा आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार की अहले सुबह ही करीब पांच बजे आउटसोर्सिंग खदान में अवैध मुहाना से कोयला उत्खनन करने के दौरान चाल गिरने से तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। वैसे ईसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन ने ऐसी किसी भी प्रकार की घटना से इंकार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह रोजाना की भांति सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला उत्खनन करने खदान में उतरे थे। रावण सीढ़ी नामक स्थान के समीप बने खदान के मुहाना के अंदर लोग कोयला काट रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल गिर गया और इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों ने मलबे से निकाल कर सभी शव ले भागे। सभी मृतक दूसरे जिलों के रहने वाले बताए जा रहे है।

 

मौके पर पहंची पुलिस ने बताया कि ऐसी किसी भी घटना की शिकायत हमें नहीं मिली है। चाल धंसने की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची है। स्थानीय कोयला कंपनी के प्रबंधन से बात कर मशीने मंगवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरी हुई हैं। इससे प्रतीत होता है कि यहां चाल धंसी है लेकिन इसमें किसी के दबे होने की बात अभी तक सामने नही आई है। मलबा हटने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version