चरही। राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाते हुए 16 मई से 27 मई तक कर दिया गया है। इसे लेकर कई दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। लोगों को घर से बाहर जाने पर ई-पास को अनिवार्य बनाया गया है लेकिन शुरुआती दिन में ही ई-पास लेना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता दिख रहा है!

लोगों ने बताया कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पास की वेबसाइट काफी धीमी गति से काम कर रहा है। धीमा का आलम यह है कि दूसरी स्टेप जाने पर कई बार कनेक्शन टाइम आउट हो जा रहा है, जिसकी वजह से लोग ज़रूरी काम के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में धीमे इंटरनेट के वजह से भी ई-पास वेबसाईट नहीं खुल पा रहा है| लोगों ने सरकार को जल्द से जल्द इसका समाधान निकलने की अपील की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version