खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के मुरहू थाना अंतर्गत गुटुहातु पंचायत अंतर्गत छोटा गुटुहातु स्कूल मैदान में मुखिया सुशीला देवी के सौजन्य से तीन दिवसीय महिला एवं पुरुष टूर्नामेंट का आज समापन हो गया।
आज के इस फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने फुटबॉल से गेंद मारकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व आयोजिका मुखिया सुशीला देवी ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार का खिलाड़ियों के साथ मैदान में परिचय करायी।
मैच के पूर्व मनोज कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से क्षेत्र के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही खेल एक कसरत है जिसके कारण तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है।
आज दोंनो वर्गों के फाइनल मुकाबला पूरा मनोरंजक और खचाखच दर्शकों के बीच उत्साहवर्धन के साथ हुआ। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला छोटा गुटूहातु बनाम जनुमपीड़ी के बीच खेला गया, जिसमें छोटा गुतुहातु 5-4 से विजयी रही। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला छोटा गुतुहातु बनाम सेरेंगडीह के बीच खेला गया, जिसमें छोटा गुतुहातु 3-0 से विजयी रहा। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने खस्सी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर, विशिष्ट अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि प्रदीप साहू, छोटराय मुंडा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी आगंतुकों का स्वागत मुखिया सुशीला देवी एवं समिति ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किये। वहीं आयोजन समिति के सम्बराय हस्सा, संदिर हस्सा, रितेश हस्सा, जोहन हस्सा, मैच रेफरी जीवन सिंह मुंडा, खिलाड़ी एवं सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version