रांची। पारा शिक्षकों ने सुबे के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उराँव के बयान को काफी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
पारा शिक्षको ने कहा कि मंत्री ने सरकारी विद्यालय में पढ़ाई का माहौल नहीं है और अगर प्राइवेट स्कूल न होते तो झारखण्ड में शिक्षा का स्तर न होता की बयान देकर पुरे शिक्षण व्यवस्था का अपमान किया है।
संघ ने मंत्री से सरकारी स्कुलो में भी निजी स्कुलो की तरह सुविधा उपलब्ध कराने और सरकारी शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाने की अपील की।
उन्होने कहा प्राइवेट स्कूल के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, पर मंत्री रामेश्वर उराँव का बयान निंदनीय है।
मंत्रीजी को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी सरीखे अनेकों हमारे महापुरुषों के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही भारतवर्ष का नाम रोशन किया।