हजारीबाग। गुरुवार को मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग जिला इकाई की ओर से जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता मो आफताब आलम के आवास पर बाबाए कौम अब्दुल कयूम अंसारी व परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की यौमे पैदाइश मनाई गई। इस मौके पर कुरान खानी एवं फातिहा खानी का एहतेमाम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला महासचिव मो जहांगीर अंसारी ने अब्दुल कयूम अंसारी के खिदमत एवं वतन परस्ती पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि वह सबसे कम उम्र में जेल जाने वाले पहले स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें खिलाफत आंदोलन और असहयोग आंदोलन के समर्थन के कारण महज़ 16 वर्ष की आयु में अंग्रेजों ने जेल में डाल दिया था।
उनकी पैदाइश बिहार के डेहरी ऑन सोन जिले में हुई थी। उन्होंने 1928 ईस्वी में साइमन कमीशन के आगमन का विरोध किया था। वह साप्ताहिक उर्दू पत्रिका अल- इसलाह के संपादक भी थे। उन्होंने मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले 1946 में मुस्लिम लीग के विरुद्ध बिहार से चुनाव लड़ा जिसमें मोमिन कॉन्फ्रेंस को 6 सीट पर जीत हासिल हुई थी और वह श्री कृष्ण जी के मंत्रिमंडल में काबीना मंत्री के रूप में शामिल हुए। कालांतर में उन्होंने मोमिन कॉन्फ्रेंस के राजनीतिक मान्यता को समाप्त करा कर उसे एक सामाजिक संगठन के रूप में विकसित किया जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक पिछड़ा मुसलमानों के उत्थान, सामाजिक बराबरी, तालीमी बेदारी के क्षेत्र में काम किया।
वहीं परमवीर चक्र विजेता हवलदार अब्दुल हमीद 1965 के भारत-पाक युद्ध में अकेले 8 अमेरिकी पेटेंट टैंकों को बुरी तरह नष्ट कर दिया था और अंततः वीरगति को प्राप्त हो गए। इस युद्ध में पाकिस्तान बुरी तरह पराजित हुआ। मरणोपरांत इन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित राज्य महासचिव गुलाम यजदानी ने खराजे अकीदत पेश करते हुए उनके नक्शे कदम पर चलने की अपील की। डॉ अनवर हुसैन इस अवसर पर दोनों महानुभाव के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को अब्दुल मजीद अंसारी, मो इकबाल अंसारी, मो बाबर अंसारी, शिक्षक नुरुल हुदा अधिवक्ता मोहम्मद सिराज अंसारी एवं अन्य ने भी संबोधित किया। जिला अध्यक्ष मोहम्मद काजीम अंसारी अपने अस्वस्थता के कारण इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उन्होंने भी खराजे अकीदत पेश किया। मौके पर मोहम्मद सलीम रजा, उपाध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, अधिवक्ता , मो फैज, अमीनुल हक, अब्दुल रहीम अंसारी, प्रोफेसर नैयर इकबाल, मोहम्मद आदिल अंसारी, डिस्को अंसारी सहित कई उपस्थित थे।