रांची। गौरतलब है कि पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ बैठक हुई. इस बैठक में शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ शैलेश चौरसिया और पारा शिक्षक संघ के 8 प्रतिनिधि शामिल थे.

बता दें कि आज की इस बैठक में बिहार में बनी पारा शिक्षक नियमावली की तर्ज पर यहां भी निर्णय लिए जाने पर सहमति बनी है. जिसमें आकलन परीक्षा ली जायेगी.

लेकिन इसके लिए तीन चांस दिये जायेंगे और सिर्फ पास करने वाले पारा शिक्षकों को ही वेतनमान पर रखा जायेगा.

बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 अगस्त को पारा शिक्षकों के मांगों पर फाइनल निर्णय लिया जाएगा. वेतनमान सहित अन्य मांगों पर निर्णय के लिए 18 अगस्त को फिर बैठक होगी और इस बार ये अंतिम बैठक होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version