बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड के तुईयो में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें दूसरी लड़की से प्यार के चक्कर में पति ने पहले दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ना किया। इसपर भी उसकी मांग पूरी नहीं होने पर धारदार हथियार से जान लेने का असफल प्रयास किया।उसपर इस मामले को लेकर परिजनों का दवाब बढ़ा तो वह कोलकाता भाग गया। वह वहीं दूसरी शादी कर ली। वह चार बच्चों का पिता है। उसके पहली पत्नी और परिजनों को जानकारी होने पर कोलकाता हावड़ा से उसे पकड़कर लाया और बरकट्ठा थाना को सौंपते हुए 22 सितंबर को उसकी पत्नी ने मामला दर्ज कराई। यह मामला थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयो की है।

क्या है मामला?

चमेली देवी ने बरकट्ठा थाना में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी शादी रामचंद्र प्रसाद पिता बाबुमन महतो ग्राम तुइयो निवासी से हुई है। शादी में मेरे पिता अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया। शादी के कुछ दिन बाद मेरे पति ने मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। एक बार धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया। उस हमले में किसी तरह मेरी जन बच गई। मेरे पति उस समय घर से भागकर कोलकाता में रहकर दूसरी युवती के साथ विवाह कर लिया है। उसके बाद न फोन पर बात करना और न ही खर्च देता है। पति की दूसरी शादी की मुझे जानकारी मिलते ही परिवार वालों के साथ कोलकाता रेलवे स्टेशन से उसे पकड़कर साथ में लाकर थाना को सौंप दिया। पीड़िता चमेली देवी ने पत्रकारों को बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाई है कि मामला दर्ज होने के बाद उसके पति को पुलिस ने दो दिन थाना के हाजत में रखने के बाद छोड़ दिया। पीड़ित महिला का चार बच्चे भी हैं। इस बाबत में थानाप्रभारी राजेंद्र कुमार महतो ने पूछे जाने पर बताया कि पीड़िता का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके पति को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version