बरकट्ठा।  बरकट्ठा प्रखंड के चौक स्थित धर्मशाला को लेकर लाखों रुपये खर्च कर भवन बनाया गया था. लेकिन अपने निर्माण के कई साल बीत जाने के बाद भी यह भवन बेकार पड़ा हुआ है.

इसका निर्माण वर्ष 2006- 07 में तत्कालीन कोडरमा सांसद बाबूलाल मरांडी के संसदीय मद से हुआ था। इसके बाद विधायक मद से शौचालय निर्माण कराया गया जो सज भी अधूरा है।

धर्मशाला भवन होने का लाभ जहां एक ओर ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी ओर राहगीरों को भी पड़ाव के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। रखरखाव के अभाव में भवन की हालत खस्ताहाल हो रहा है. धर्मशाला परिसर और इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

परदेसियों को नहीं है जानकारी
अधिकतर ग्रामीणों को बरकट्ठा धर्मशाला के बारे में मालूम तक नहीं है. जिन्हें इसके बारे में पता भी है। वे भी इसे बेकार बता रहे हैं. उनके मुताबिक धर्मशाला का निर्माण तो कराया गया लेकिन लोगों को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है इससे लोंगो को कोई फायदा नहीं हुआ.

Show comments
Share.
Exit mobile version