खूंटी। भाकपा माओवादी संगठन का पोस्टर चिपका कर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान करने वाले तीन नक्सलियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, भाकपा माओवाद का एक बैनर और 10 पोस्टर बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मुरहू, खूंटी, सायको सहित अन्य थानों में नक्सली वारदातों को लेकर पहले से ही सात मामले दर्ज हैं। गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और लेवी वसूलने के लिए डाउडीह जंगल में जमा हुए हैं।

सूचना के सत्यापन के बाद इंस्पेक्टर राधेश्याम दास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम जंगल पहुंची, तो कुछ लोगों की आवाज सुनाई पड़ी। पुलिस उस जगह की घेराबंदी करने लगी, पर आहट पाकर सभी लोग वहां से भागने लगे। अन्य माओवादी तो भागने में सफल रहे, पर एक को जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। उसकी पहचान हार्डकोर नक्सली बिरसा मुंडा के रूप में की गयी। वह डाउडीह गांव का रहने वाला है। टीम में डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार वाजपेयी, असिस्टेंट कमांडेंट करण चौहान, सायको थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसआई राजेश हाजरा आदि शामिल थे। एसपी ने बताया कि गुरुवार को ही डांडेया रोड पर छापामारी कर मझिया मुंडा उर्फ संजय मुंडा और जदोराय स्वांसी को गिरफ्तार कर उनके पास से माअवादी बैनर और पोस्टर बरामद किये गये हैं।

दोनों पर बारूहातू मोड के पास मानसिंह मुंडा और जिकिलता गांव में एक व्यक्ति की हत्या का अरोप है। इन दोनों के खिलाफ भी मारंगहादा और खूंटी थाने में मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि इन नक्सलियों की योजना पोस्टर चिपका कर लोगों को भयभीत कर चुनाव को बाधित करना था।

Show comments
Share.
Exit mobile version