कटकमसांडी (हजारीबाग)।  प्रखंड क्षेत्र के पेलावल व रोमी में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से गांव वासियों को पेयजल की किल्लत से परेशानी हो रही है। इस बाबत जेएमएम के नेता नईम राही ने बताया कि गांव वासियों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है। पूर्व में कई योजनाओं के तहत बनाए गए जलमीनारें बिना पानी के धूल फांक रही है। कहीं बिजली की व्यवस्था नहीं है तो कहीं मोटर खराब है। पिछले माह कंचनपुर में झारखंड सरकार के पेयजल एवं जलस्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत शिलान्यास भी किया, जिसमें नौ गांव के 2936 घरों में नलों से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। मगर पेलावल और रोमी गांव, जो बहुल आबादी वाला क्षेत्र है। इस योजना से महरूम रखा गया है। जबकि उक्त गांवों में पेयजल समस्या बरकरार है। पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों में घोर नाराजगी को देखते हुए नईम राही के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version