हजारीबाग। सदर प्रखंड के हुटपा पंचायत अंतर्गत तरवा खरवा पथ पर बना होली क्रॉस अस्पताल का रास्ता बहुत दैनिय स्थिति में है आए दिन अस्पताल जाने के क्रम में दुर्घटनाएं होती रहती है जिसपर प्रशासन गंभीर नहीं है। इस लॉकडाउन में पूरे हजारीबाग के अलावा अन्य जिलों से मरीज इलाज करने आते रहते हैं। NH 100 से अस्पताल की दूरी 2km है जबकि 1 km पैदल चलने लायक भी नहीं है। इसके लिए तरवा खरवा के लोग काफी गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

ज्ञात हो इस होली क्रॉस अस्पताल में सभी तरह के बीमारियों का इलाज किफायती दरों में होता है साथ ही इस अस्पताल में सभी तरह के जांच व दवाई उपलब्ध है इस अस्पताल में दूरदराज से गरीब अपना इलाज कराने यहां आते हैं। लेकिन हुटपा मेन रोड NH100 से इस अस्पताल तक जाने के लिए कोई साधन भी नहीं है लोग 2 किलोमीटर पैदल चलकर इस अस्पताल तक जाते हैं।

कई लोग अपने निजी वाहन से अस्पताल तक पहुंचते हैं लेकिन इस पथ पर 1 किलोमीटर सड़क नहीं बनने के चलते इस बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है जिसके चलते मरीजों का अस्पताल तक जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संदर्भ में कई बार अखबारों में भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई है लेकिन इस और जिला प्रशासन की कोई भी नजर नहीं जा पा रही अब देखना होगा के कब तक जिला प्रशासन की नजर इस और जाती है और कब तक यह सड़क बन पाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version