देवघर। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने देवघर प्रमंडल अंतर्गत लकोरिया, खिजुरिया, घाघरा, जमुआ में चल रहे सौर ऊर्जा आधारित पेय जलापूर्ति कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि कार्य पूर्ण होने की स्थिति में कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए पूर्णता का विपत्र फोटोग्राफ्स के साथ जमा कराने के बाद अंतिम भुगतान के लिए निर्देशत किया।
उपायुक्त शौचालय निर्माण कार्य,मधुपुर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के अंतर्गत 25 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सौर ऊर्जा आधारित 25 डीप ट्यूब वेल के बनाये जाने के कार्यो की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, में एचवाईडीटी के तहत चापाकल के निर्माण कार्यो की जानकारी ली एवं कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि इन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version