रांची।  शनिवार शाम और रविवार के दिन झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. जबकि मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी पांच दिनों तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. दरअसल, ऐसा बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से होगा. शनिवार को तटीय इलाके में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा. इससे दक्षिण-पश्चिम दिशा से बारिश के कारक हवा का बहाव झारखंड की ओर होगा.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में धनबाद, गिरिडीह, देवघर और संतालपरगना के दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. दरअसल, ऐसा बरसने वाले बादल बनने की वजह से होगा. जबकि इसके अलावा रविवार को उत्तर पश्चिमी भाग के जिले डालटनगंज, गढ़वा, चतरा, लातेहार के अलावा लोहरदगा ओर कोडरमा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version