कटकमसांडी। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में कटकमसांडी व पेलावल पुलिस ने राहगीरों के बीच न केवल मास्क देकर कोविड-19 को लेकर जारी निर्देश का पालन करने की अपील की बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कटकमसांडी थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी ने गुरूवार को लोगों व राहगीरों के बीच करीब 400 मास्क का वितरण कर कोरोना को लेकर गंभीर रहने की हिदायत दी। वहीं पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने भी लोगों व राहगीरों के बीच मास्क वितरित कर मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की।

इधर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि यह महामारी पूर्व की कोरोना बीमारी से अधिक घातक है और आने वाले दिनों में भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए हमें खुद बचाव करना है। इस महामारी से बचाव के लिए सामाजिक व शारीरिक दूरी जरूरी है। साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है। बेवजह भीड़ तंत्र में शामिल नही होना है। इसलिए फिलहाल लोगों में महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाद में कोरोना को लेकर जारी सरकारी निर्देशो के उल्लंघन करने वालों पर मजबूरन कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version