खूँटी। आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति(डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत पी०एम०ई०जी०पी०, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करना, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आरसेटी के कार्य, सिडी रेशियों एवं अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
इसके अलावा वार्षिक ऋण योजना चतुर्थ तिमाही की समीक्षा की गई तथा उपायुक्त के द्वारा सभी बैंकों को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा आर सेटी की समीक्षा की गई तथा परियोजना निदेशक, आई. टी.डी.ए को निर्देशित किया गया कि आर सेटी के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया जाय। साथ ही बैठक में उपायुक्त द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सम्बंध में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत योग्य व्यक्तियों को CMEGP लोन उपलब्ध कराने में बैंक उचित रूप से कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाय तथा सभी उनका के.वाई.सी भी कराया जाय। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण योजना की तृतीय तिमाही की उपलब्धि से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। जिले के बैंकों का जमा साख अनुपात की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जमा साख को बढ़ाने की जरूरत है। जमा साख को कम से कम 50% तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जमा साख अनुपात और बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने की जरूरत है। उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निदेशित किया कि बैंकों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ब्रांच वार योजना बनाई जाए ताकि किसानों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी को जल्द से जल्द सर्टिफिकेट केस के कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारियों द्वारा बैंकों के कार्यों का समय-समय पर अनुश्रवण किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिए कि तेजस्विनी की किशोरियों के भी बैंक अकाउंट खोले जाय।