खूँटी । नगर पंचायत स्थित बिरसा महाविद्यालय परिसर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ”वर्दी मेरा जुनून कार्यक्रम” की शुरुवात की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश सेवा का इरादा रखनेवाले युवाओं को सेना एवं पुलिस में भर्ती के दृष्टिकोण से युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत आज खूंटी के युवाओं के लिए बिरसा कॉलेज स्टेडियम में की गई।

इस प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक कुलेश्वर कुमार की अगुवाई में सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

एवीबीपी के संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि अब प्रत्येक दिन बिरसा कॉलेज स्टेडियम में प्रातः 2 घंटे प्रशिक्षण कार्य चलेगा जिसमें लड़के एवं लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेना अथवा पुलिस के किसी भी पद में भर्ती के लिए शारीरिक क्षमता को बनाए रखना अति आवश्यक होता है। फिजिकल एक्टिविटी में कमी के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती नहीं मिल पाता है। यदि उनका सही प्रशिक्षण हो तो उनका जीवन संवर सकता है। वे देश सेवा के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी युवा इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं वे जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क होगा।

उद्घाटन के मौके पर सोलह सौ मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

वर्दी मेरा जुनून टीम की ओर से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए हर संभव संसाधन का मदद किया जाएगा। अधिक से अधिक छात्रों की सफलता ही टीम का लक्ष्य है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार ब्रजकिशोर,गौतम नाग,आनंद राम, नामित नाग, जितेंद्र, रोहित आदि की अहम भूमिका रही। इसके लिए संगठन ने मोबाइल नंबर जारी किया है । जिसमें इच्छुक युवा 7258978860 तथा 7870131472 पर संपर्क कर सहभागी हो सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version