रांची। लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो ( गीत एवं नाटक प्रभाग) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
प्रदेशिक कार्यालय रांची द्वारा कोविड 19 टीकाकरण , पोषण एवं आजादी का अमृत महोत्सव पर महात्मा गांधी दल मांडर के कलाकारों द्वारा रांची जिला के अंतर्गत मांडर प्रखंड के तिगोईअम्बा टोली पंचायत के तिगोईअम्बा टोली गांव में स्थानीय भाषा में लोक नृत्य गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई।

कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण लगवाना, दो गज की दूरी मास्क है जारूरी एवं पोषण पर गर्भवती महिलाओं को घरेलू पौष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग, और महिलाएं काफी ज्यादा जनसंख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया-सु‌श्री सुमित केरकेट्टा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर एक गांव में हो जिससे लोग जागरूक हो सकें कार्यक्रम में मुख्य रूप से दल नेता फुलमनी कुजूर, बसंती देवी, केशो देवी, जुलयानी तिड़ू , हारीराम करमाली, हरीलाल माहतो, राजेंद्र माहतो, अकलू मलार, अनिल तिर्की,महाबी्र लोहरा इत्यादि ने भुमिका निभाई।

Show comments
Share.
Exit mobile version