खूँटी। जिले के तोरपा प्रखंड के जरिया पंचायत महादेव टोली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय चेतना समेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल और क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान गांव के बाहर मुख्य स्वागत द्वार बनाकर ग्रामीणों ने पईका नृत्य और गाजे-बाजे के साथ सभी आगंतुकों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।

ऐतिहासिक पवित्र स्थल प्राचीन शिवालय प्रांगण में एक दिवसीय आयोजन में हजारों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र विमल की उपस्थिति में वाहनों ने भारत माता के चित्र के समक्ष मंगलदीप जलाकर सम्मेलन का शुभ उद्घाटन किये। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र विमल ने कहा कि व्याभिचार और धर्म नष्ट करने वाले शक्तियां हमेशा ही सक्रिय रही हैं। उन्होंने समाजसेवी के रुप में पूतना का उदाहरण देते हुए धर्म नष्ट करने वाले लोगों से सावधान रहने के लिए आवाहन किया। उन्होंने ताड़का, पूतना और सुपर्नखा का उदाहरण दिया।

इस दौरान दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका प्रिया मुण्डा और क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू ने भी सम्बोधित किया। सनातन संस्कृति आदिवासी जनजाति समाज की रक्षा करना और अपने बच्चों को संस्कारी और अपने धर्म के प्रति जागरूक करना, और धर्मान्तरण के विरुद्ध जनजाति समाज की रक्षा करना है।

ज्ञात हो कि यह स्थान जो कि पिछले 5000 सालों से उपेक्षित है और जहाँ प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, यहाँ पे लोगों की आस्था ऐसी है कि जो भी इस मंदिर में अपनी मनोकामना ले के आता है वह पूरी होती है। यहाँ पीपल के पेड़ के 25 फ़ीट की ऊँचाई में शिवलिंग विराजमान हैं।

इस दौरान विभाग संयोजक अमर प्रसाद, विजय मुंडा, जिला मंत्री बीरेंद्र सोनी , सह मंत्री प्रियंक भगत, जिला संयोजक विशाल साहू , जिला सह संयोजक राज तिलक सिंह, सह संयोजक प्रकाश अधिकारी, ग्रामीण संयोजक/सुरक्षा प्रमुख रोहित साहू, नगर संयोजक शुभम कुमार , सह संयोजक साकेत भगत , ग्रामीण सह संयोजक , सुभम गोपी, गौ रक्षा प्रमुख विषदेव कश्यप जी, जिला सुरक्षा प्रमुख रोहित साहू, जिला मिलान प्रमुख ओम प्रकाश कश्यप, अबिषेक, संचित, अभिमन्यु, जिला कार्यवाह सशि पांडे, सुशील, अश्विनी मिश्रा, तथा जिला के सभी प्रखंडों और पंचायत से बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित थे और अन्य समाज के लोग शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version