खूँटी। पद्मभूषण कड़िया मुंडा जैसा व्यक्तित्व विरले ही होता है, जिसके जीवन का लक्ष्य ही समाज सेवा है। चिकित्सा,शिक्षा, जनजातीय विकास का क्षेत्र हो या अनाथ बच्चों के लिए आशियाने की व्यवस्था, कड़िया मुंडा ने हर क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। ये बातें प्रख्यात पॉलिश निर्माता कंपनी वॉक्सपोल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर गर्ग ने कही। प्रवीर गर्ग बुधवार को अनिगड़ा स्थित एसजीपीएस अस्पताल को 30 जम्बो गैस सिलेंडर प्रदान करने के बाद विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रबंध निदेशक ने फ्लोमीटर ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने के लिए हॉस्पिटल का दौरा भी किया। ज्ञात हो कि प्रवीर गर्ग आरएसएस को विस्तार देने में रूद्र प्रताप षाड़ंगी, ननी गोपाल मित्रा कड़िया मुंडा जैसे दिग्गज नेताओं के साथ काम करने वाले पूर्णानंद गर्ग के बेटे हैं। प्रवीर को समाजसेवा की भावना विरासत में मिली है। प्रवीर ने बताया कि उनके पिता पूर्णानंद गर्ग की हार्दिक इच्छा थी कि उनकी कार की पॉलिश भारत में बने मोम से हो। उस समय देश में मोम पॉलिश का निर्माण नहीं होता था। अपने मन का भाव लेकर पूर्णानंद गर्ग रांची आ कर वॉक्सपॉल कंपनी की स्थापना की, जिसकी प्रसिद्धि आज पूरे विश्व में है। प्रवीर कहते हैं कि आज भी उनका परिवार कड़िया मुंडा को अपना अभिभावक मानता है। गर्ग ने एसजीवीएस द्वारा संचालित संचालित सेवा विद्यायालयों और बच्चों की पढ़ाई और अवासीय परिसरों का अवलोकन किया। वॉक्सपोल कम्पनी ने कोविड के खतरे को देखते हुए 30 बड़े सिलेंडर एसजीवीएस अस्पताल को दिये हैं। मौके पर उन्होंने मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले रोगियों के बीच वस्त्रों का वितरण भी किया। अस्पताल के संचालक डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अब यह हॉस्पिटल आपात स्थिति में 35 बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकेगा। वॉक्सपॉल कंपनी की इस उदारता के लिए कड़िया मुंडा ने कंपनी अज्ञैर प्रवीर गर्ग का आभार व्यक्त किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version