रांची। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं, गंभीर चक्रवात शाहीन ओमान की खाड़ी और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. यह 4 अक्टूबर को ओमान तट को एक चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक केरल और आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version