झारखंड। झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार (28 दिसंबर) से दिखेगा. 30 दिसंबर तक इसका असर रह सकता है. इस दौरान बारिश की संभावना जतायी जा रही है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
29 दिसंबर को राज्य के उत्तर तथा मध्य भाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
30 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
31 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है.
तापमान में तीन चार डिग्री का उतार चढ़ाव
31 दिसंबर से तापमान में फिर से एक बार तेजी से गिरावट देखी जा सकती है। फिलहाल शहर में अगले एक सप्ताह तक कोहरे छाया रहेगा। अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
Show
comments