खूंटी। कुछ दिन पहले तक देसी शराब और हंड़िया बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली उग्रवाद प्रभावित रनिया प्रखंड के हरासुकु गांव की कमला देवी फूल- झानो आशीर्वाद योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से लगातार मजबूत हो रही है और दूसरी महिलाओं के लिए उदाहरण बन रही है। कमला देवी ने हड़िया-शराब की बिक्री छोड़ महिला समूह से लोन लेकर अपनी राशन दुकान शुरू की है। कमला पहले हडिया-दारु बेच कर अपना जीवन यापन करती थीं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह अपने घर पर ही देसी दारू बनाने और बेचने का काम किया करती थीं। वह हफ्ते में दो-तीन दिन शराब बेचकर 1000 से 1200 रुपए की कमाई करत थी। कमला बताती हैं कि घर की जिम्मेवारी को देखते हुए और घर-परिवार चलाने के लिए उसे मजबूरी में शराब बनाना और बेचना पड़ता था।

शराब बनाने से घर का माहौल खराब हो रहा था। अब वह शराब बेचने का कार्य छोड़कर राशन दुकान चला रही हैं। कमला कहती है कि यह सब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की फूलो झानो आशीर्वाद योजना का परिणाम है। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत उन्हें 10 हज़ार रुपये की ऋणमुक्त राशि सरकार द्वारा दी गयी थी। उसी से उन्होंने घर में ही राशन की दुकान की शुरुआत की। अब उनकी दुकान से लगभग 1400 रुपये प्रति सप्ताह की आमदनी हो रही है। पिछले एक वर्ष में कमला ने 65 हज़ार रुपये मुनाफा कमाया है। कमला देवी आज सम्मान जनक जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फूलो झानो योजना महिलाओं के लिए वरदान है। माहिलाएं अपने आत्मविश्वास को जागृत कर अपनी नई पहचान बनाएं।

Show comments
Share.
Exit mobile version