हजारीबाग। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष फैज़ सिद्दीकी ने अपना एक बयान ज़ारी कर देश और विशेषकर झारखण्ड प्रदेश के साथ साथ हजारीबाग के युवाओं से अपील किया है कि कोरोना काल के दौरान हमें छोड़कर गए हमारे अपनों को यदि आप सच्ची श्रृद्धांजलि देना चाहते हैं केवल एक पौधा प्रति युवा की शुरुआत आज से ही करें क्योंकि ऑक्सीजन संकट के कारण बिछड़े अपनों को इससे अच्छी और सच्ची श्रृद्धांजलि दूसरी नहीं हो सकती है। आपके द्वारा लगाया गया एक-एक पौधा उन आत्माओं को शान्ति और ख़ुशी प्रदान करेगा जो हमसे ऑक्सीजन मांगते मांगते हमें अलविदा कह गए। सिद्दीकी ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी इसका और भयावाह रूप ना देखे इसलिए जब जागे तब सवेरा वाली सीख के साथ हमारे युवा मित्र आगे बढे और एक पौधा लगाकर अपने युवा साथिओं को भी ऐसा करने को प्रेरित करें। जाने अनजाने में में कटे पेड़ों की भरपाई कर प्राश्यचित करने की ज़िम्मेवारी भी हम युवा के कन्धों पर ही है तो क्यों ना हम अपने बिछड़े सगों को एक पौधा लगाकर उन्हें पेड़ स्वरुप एक पुनर्जन्म दें।

Show comments
Share.
Exit mobile version