फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। चाहे वह उनके फिल्मों की बात हो या उनके बेबाक अंदाज की दर्शक उन्हें हर रूप में पसंद करते हैं। कंगना रनौत फिर से एक बार सुर्ख़ियों में है। यह कोई फिल्म का प्रमोशन नहीं,बल्कि कंगना द्वारा किया गया दान है। जिसके लिए हर तरफ कंगना रनौत की तारीफ हो रही है। दरअसल कंगना हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनी। यह इवेंट पर्यावरण से सम्बंधित हैं। इस इवेंट में कंगना ने पर्यावरण की समस्याओं पर खुलकर बातचीत की। इस इवेंट में कंगना ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फॉउंडेशन को एक लाख पेड़ लगाने के लिए 42 लाख रुपये का दान दिया है।
इस इवेंट में कंगना ने बताया की ईशा फाउंडेशन ‘कावेरी कॉलिंग’ के नाम से एक अभियान चला रहा है,जिससे वह स्वयं भी जुड़ी हुई है। कंगना के इस नेक काम की तारीफ अब हर जगह हो रही है। कंगना ने आम जनता से भी पेड़ लगाने और पेड़ बचाने की अपील की है।