बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। कंगना बतौर प्रोड्यूसर राम मंदिर पर फिल्म बनाएंगी। फिल्म का र्शीषक ‘अपराजित अयोध्या’ होगा। कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया-‘अपराजित अयोध्या’ का भव्य शुभारंभ होगा, कंगना बहुत जल्द निर्देशक और कलाकारों की घोषणा करेंगी। कार्य प्रगति पर है और यह कंगना की नई शुरुआत होगी।’

9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया था। एक निर्माता के रूप में कंगना रनौत की यह पहली फिल्म होगी। राम मंदिर कोर्ट केस पर आधारित फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’ कंगना रनौत की प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी। प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘रानी ऑफ झांसी’ है। अभिनेत्री कंगना ने कहा कि राम मंदिर सैकड़ों वर्षों से एक ज्वलंत विषय रहा है। 80 के दशक में पैदा हुए एक बच्चे के रूप में मैंने एक नकारात्मक रोशनी में अयोध्या नाम सुनकर बड़ी हुई हूं। क्योंकि जिस भूमि पर एक राजा पैदा हुआ था, जो बलिदानों का प्रतीक था, संपत्ति विवाद का विषय बन गया। इस मामले ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया है और फैसले ने धर्मनिरपेक्ष भावना को मूर्त रूप देते हुए सदियों पुराने विवाद को समाप्त कर दिया है। मैंने फैसला लिया कि यह मेरे लिए पहला विषय होगा, जिस पर मैं फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’ बनाऊंगी।
इस साल कंगना रनौत की दो फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हुई थी। वहीं कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी। बायोपिक का नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है। फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। कंगना एक और फिल्म ‘पंगा’ में भी नजर आएगी। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version