राखी सावंत के भाई राकेश सावंत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मुद्दा 370, जे एंड के’ का ट्रेलर और संगीत शुक्रवार को मुम्बई स्थित रहेजा क्लब में रिलीज किया गया। यह फ़िल्म जम्मू कश्मीर में 90 के दशक में ऊपजे आतंकवाद और विस्थापित कश्मीरी पंडितों कहानी बताती है। यह उन लोगों के दर्द और पीड़ा की कहानी है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे।

एक मुस्लिम लड़की अस्मा और सूरज के प्रेम कहानी के बीच अनुच्छेद 370 और उसके दुष्परिणाम को रेखांकित करती है यह फ़िल्म। निर्देशक विशाल ने इस अवसर बताया कि यह फ़िल्म अनुच्छेद 370 के हटने पूर्व यह बन गयी थी। यह अच्छी बात है कि अब यह धारा हट गई है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म कश्मीर घाटी के राजनीतिक पृष्ठभूमि में कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की कहानी को बतलाती है।

डॉ. अतुल कृष्ण और भंवर सिंह पुंडीर द्वारा निर्मित इस फ़िल्म की पटकथा दिलीप मिश्र और राकेश सावंत ने लिखा है। संवाद निसार अख्तर का है। मुख्य कलाकार हैं हितेन तेजवानी, नवोदिता अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना बहाव, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत, आदिता जैन और तन्वी टंडन। संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं वहीं गीतकार निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुमन के गीतों को स्वर दिया है आशा भोसले, शान, पलक मुंचल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, और दोजन चॅटर्जी ने।

Show comments
Share.
Exit mobile version