नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला गोल्डन ड्रैगन अवार्ड,सोशल मीडिया पर जताई खुशी
फिल्म अभिनेता नवाज्जुद्दीन सिद्दीकी उन अभिनेताओं में से है,जिन्होंने फिल्मी दुनिया में मेहनत और अभिनय की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग के दीवाने देश ही नहीं विदेशों में भी है। बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान रखने वाले नवाज्जुद्दीन सिद्दीकी को अभी हाल ही में गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड वेल्स में हो रहे कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया गया है। इसकी जानकारी नवाज्जुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए दी। इसके साथ ही नवाजुद्दीन ने इस कार्यक्रम में अवार्ड लेते हुए अपने फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया-”कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के काउंसलर जनरल @मिस्कंटोनिव 1 को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मुझे प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवार्ड से सम्मानित किया।’
नवाज्जुद्दीन को यह सम्मान फिल्म जगत में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए दिया गया है।नवाजुद्दीन ‘कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल गेस्ट भी थे और इस फेस्टिवल को लेकर वह काफी उत्साहित थे। नवाज्जुदीन को इससे पहले भी कई इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है। उनकी एक्टिंग को देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं। नवाजुद्दीन जल्द ही अभिनेत्री आथिया शेट्ठी के साथ फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आयेंगे।