प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। साहो ने हिंदी वर्जन में पांचवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘साहो’ ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसकी घोषणा फिल्म ‘साहो’ के निर्माताओं ने की है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, मुरली शर्मा जैसे कलाकार हैं। यूवी क्रिएशन ने चार भाषाओं में फिल्म ‘साहो’ का पोस्टर जारी कर दुनिया भर में कमाई के आंकड़े शेयर किए है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर फिल्म ‘साहो’ के दुनिया भर में कमाई के आंकड़े शेयर किए है। ‘साहो’ की कमाई 350 करोड़ के पार हो गई है। ‘साहो’ ने सिर्फ पांच दिनों में 350 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है। रमेश बाला ने ‘साहो’ के आंकड़े का एक पोस्टर भी शेयर किया है। बाला ने भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘साहो’ के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि फिल्म ‘साहो’ ने पहले हफ्ते पांच दिन में 110 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ‘साहो’ ने शुक्र 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़, सोमवार को 14.20 करोड़ और मंगलवार 9.10 करोड़ रुपए कमाए हैं।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ ने रिलीज होने के पांच दिनों के भीतर कुल 350 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी वर्जन में 100 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 350 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘साहो’ को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 650 करोड़ रुपये (30% मनोरंजन कर और 30% वितरकों के शेयर) तक पहुंचने की जरूरत है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साहो ने मंगलवार को 7-8 करोड़ रुपये का अनुमानित कलेक्शन किया, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन में 100 करोड़ रुपये थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर जगहों पर संग्रह में बड़ी गिरावट देखी गई, गुजरात, ओडिशा और बिहार के सिनेमाघरों में फिल्म की अच्छी कमाई जारी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version