जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा शॉर्ट फिल्म ‘चंदा’ की स्क्रीनिंग का आयोजन मुम्बई स्थित सहारा स्टार के लाइनक्राफ्ट में किया गया। इस फिल्म में गुरलीन चोपड़ा, पुष्पेंद्र तिवारी और आदित्य वर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘चंदा’ प्रतिष्ठित व लोकप्रिय बैंक की विवादित सीईओ रहीं चंदा कोचर के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसका लेखन भानु ने किया है, इसके निर्देशक हैं अजय सिंह और इसका निर्माण नंदवाना और एस. अखिलेश्वरन ने मिलकर किया है। संपादन का जिम्मा दुर्गेश कुमार ने संभाला है।

इस फिल्म के अन्य कलकारों में आबिद अली, वीणा जैन, निशी और रचना सोनी हैं।

कहानी एक ऐसी मेहनती बैंकर की‌ है, जो सभी बंदिशों को तोड़कर एक प्रतिष्ठित बैंक की सीईओ का पद हासिल करती है। चंदा के लिए अपने परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं है। मगर उसे अपने करियर से भी बेइंतेहा लगाव है। मगर क्या अपने परिवार के प्रति उसका मोह ही उसके लिए मुसीबत का सबब बन जाएगा। इस मौके पर निर्माता मनोज नंदवाना ने‌ कहा कि चंदा एक बेहद स्पेशल फिल्म है। न सिर्फ की‌ इसकी कहानी काफी दिलचस्प है, बल्कि इस फिल्म के सभी कलाकारों ने भी कमाल का काम किया है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी और वे इस कहानी के पीछे की सच्चाई से भी पूरी तरह रू-ब-रू होंगे।
इस फिल्म मुख्य भूमिका निभानेवाली गुरलीन चोपड़ा ने कहा कि इस फिल्म में भूमिका निभाने का मौका मिलना उनके लिए एक बड़ा अवसर साबित हुआ। उम्मीद करती हूं‌ कि मैंने इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है और बाकी मैं दर्शकों के हाथ में छोड़ती हूं।

Show comments
Share.
Exit mobile version