मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद एक और वेब सीरीज लाने की तैयारी में है। इस वेब सीरीज का नाम होगा ‘घोस्ट स्टोरीज’ और यह हॉरर कहानियों पर आधारित होगी। ‘लस्ट स्टोरीज’ की तरह ही ‘घोस्ट स्टोरीज’ में भी चार कहानियां होगी, जिसे अलग-अलग निर्देशक निर्देशित करेंगे। इसकी जानकारी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फनी अंदाज में ट्वीट किया-‘जैसे ही आप नए साल में प्रवेश करते हैंं, बत्तियां जले रहने दीजिये। विश्वास करो #घोस्ट स्टोरीज आ रहा है नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी,2020 से।

इस वीडियो में करण के अलावा जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी भी नजर आ रहे हैं, जो इस वेब सीरीज के बारे में बता रहें हैं। ‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद ये चारों निर्देशक एक बार फिर से ‘घोस्ट स्टोरीज’ के जरिये धमाल मचाने की तैयारी में हैं। इस वेब सीरीज में मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में होंगे। मृणाल ठाकुर ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा -‘घोस्ट स्टोरीज’ नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी 2020 से शुरू हो रहा है।’

‘घोस्ट स्टोरीज’ के जरिए करण पहली बार किसी हॉरर कहानी का निर्देशन करने जा रहे हैं। मृणाल ठाकुर ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। मृणाल फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘तूफान’ और शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ में नजर आएंगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version