अजय देवगन की 100वीं फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर का लिंक अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अजय ने लिखा -‘4 फरवरी 1967 का सर्जिकल स्ट्राइक जिसने मुगल साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी। इतिहास गवाह है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। प्रस्तुत है #’तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ का ट्रेलर…!

फिल्म का यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोंढाणा के किले पर फतेह करने के लिए मुगल सेना और मराठा सेना के बीच युद्ध होता है। मराठा सेना के सेनापति तानाजी मालुसरे कोंढाणा को फतेह करने के लिए आगे बढ़ते हैं, वहीं मुगलों की तरफ से सैफ अली खान यानी उदयभान राठौड़ को चुना जाता है।उदयभान एक राजपूत योद्धा थे, जिन्होंने बाद में मुस्लिम धर्म अपना लिया था। फिल्म का यह ट्रेलर निर्माता भूषण कुमार ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में 17वीं सदी की कहानी है। तानाजी मशहूर मराठा साम्राज्य में छत्रपति शिवाजी के सेनापति थे। फिल्म में सावित्री मालुसरे की भूमिका निभा रही काजोल ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।

इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान के अलावा जगपति बाबू, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वारियर’ को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल 11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंंगे। दोनों ने 2008 में आई रोमांटिक फिल्म ‘यू मी और हम’ में साथ में काम कियाा था। वहीं अजय और सैफ 2006 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में नजर आए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version