न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. कीवी टीम ने बुधवार को रिजर्व डे पर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. उसके नाम WTC की पहली ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक-दूसरे को गले लगाया. ये बताता है कि ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का कितना सम्मान करते हैं.

बता दें कि केन विलियमसन और विराट कोहली 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों से एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आ रहे हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं. मैच से पहले और मैच के दौरान भी दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जाता है.

कीवी टीम ने 21 साल बाद आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती है. उसने 2002 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2019 में वह वर्ल्ड कप जीतने के बेहद करीब आई थी. उसे फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी.

WTC फाइनल में जीत के बाद विलियमसन ने कहा, ‘यह एक खास अहसास है. मैं विराट और भारतीय टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी टीम ने जो खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है. यह पहली बार है जब हम वर्ल्ड कप का खिताब जीते हैं. सभी खिलाड़ी तारीफ के लायक हैं. यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा.’

Show comments
Share.
Exit mobile version