ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाबाद शतक (151 रन नाबाद) की मदद से 312 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर के अलावा सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने 97 रन की पारी खेली। इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर पहली पारी के आधार पर 72 रनों की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 240 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर 151 रन नाबाद और मार्कस लाबूछाने 55 रन नाबाद बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वॉर्नर का करियर का यह 22वां शतक है। उन्होंने अपनी 151 रनों की नाबाद पारी में 10 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्‍स के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया है। बर्न्‍स को 222 रनों के कुल योग पर पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने बोल्ड किया। बर्न्‍स ने 166 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पारी में 10 चौके लगाए।

वॉर्नर को अपनी शानदार पारी के दौरान किस्मत का भी साथ मिला। मैच के 27वें ओवर में अपना डेब्यू मैच खेल रहे पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने वॉर्नर को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया लेकिन गेंद नो बॉल थी और व़र्नर को जीवनदान मिला। उस समय वो अर्धशतक बना चुके थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पाकिस्तान को 240 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 52 रन देकर चार विकेट झटके और पैट कमिंस ने 60 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं जोश हेजलवुड ने दो तथा नाथन लियोन ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए असद शफीक ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान अजहर अली ने 39 रन तथा मोहम्मद रिजवान ने 37 रन की पारी खेली।

Show comments
Share.
Exit mobile version