लखनऊ। भारतीय क्रिकेटर यूसूफ पठान मंगलवार को एक क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि कहा कि कोई भी व्यक्ति क्रिकेट जैसे खेल का बड़ा खिलाड़ी बन सकता है, जब वह कड़ी मेहनत और अभ्यास करे। कड़ी मेहनत और अभ्यास से ही कोई खिलाड़ी अपनी पहचान बनाता है।

लखनऊ में सीएपी क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे भारतीय क्रिकेट के मंझे खिलाड़ी यूसूफ पठान ने नये खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बैट को पकड़ने से कोई खिलाड़ी बड़ा खिलाड़ी नहीं बनता है। उसके बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत की जरूरत होती है। मेहनत ही उसे उसके मंजिल तक पहुंचाती है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज बनना हो या गेंदबाज दोनों ही जगहों पर गति की पकड़ होनी जरूरी है। बल्लेबाज को गेंद की गति को पकड़ना पड़ता है। गेंदबाज को हवा का रुख देखकर गेंद की गति कम या ज्यादा करनी होती है। तेज गति में गेंद फेंकने वाले गेंदबाज शुरुआती ओवर में रखे जाते है। बल्लेबाज को गेंद की गति के साथ ही बल्ला उठाना होता है।

इस दौरान यूसूफ पठान ने पिच पर अभ्यास कर दिखाया। उसी बीच पठान को गेंद फेंकने वाले गेंदबाज की गति को वह पहचान नहीं पाये और बोल्ड हो गये। इस पर उन्होंने गेंदबाज की प्रंसशा की। कुछ देर तक वह गेंदों को खेलते रहे और बीच-बीच में बल्लेबाजी के गुर बताते गये। क्रिकेट एकडमी में आये नये खिलाड़ियों के परिजन एवं प्रशंसकों के साथ यूसूफ पठान ने फोटो खिंचवाए और अपने हस्ताक्षर दिये।

Show comments
Share.
Exit mobile version