नई दिल्ली।  टी-20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का वक्त बचा है और भारत का पहला मुकाबला ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रमीज राजा का कहना है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है, तो उसे मुंह-मांगी कीमत मिल सकती है.

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही है. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी सिर्फ ICC के फंड पर ही काम करता है. और आईसीसी को 90 फीसदी फंड भारत की वजह से मिलता है, अगर India अपनी फंडिंग रोक देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गड़बड़ा जाएगा.

रमीज राजा ने आगे कहा कि एक इन्वेस्टर ने वादा किया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा देती है, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का ये बयान उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के फंड पर ही चल रहा है, अलग-अलग देशों की टीमें भारत में खेलने से इनकार नहीं करती हैं लेकिन पाकिस्तान को तुरंत मना कर देती हैं.

वर्ल्ड कप में हर बार मात खाता है पाकिस्तान

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को होना है. टी-20 वर्ल्ड कप हो या फिर 50 ओवर का वर्ल्ड कप पाकिस्तान कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है. ऐसे में पाकिस्तान की ये कोशिश हर बार नाकाम रही है.

अभी तक खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं और पांचों बार टीम इंडिया की जीत हुई है. 2007 वर्ल्ड कप में दो बार, 2012, 2014 और 2016 वर्ल्ड कप में एक-एक बार दोनों टीमों का मुकाबला हुआ है.

Show comments
Share.
Exit mobile version