दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 88 रनों की धमाकेदार पारी खेल चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

ऋतुराज अब आईपीएल में सीएसके की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सीएसके की तरफ से मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ी पारी माइकल हसी ने खेली थी। हसी ने 2013 में दिल्ली में नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सुरेश रैना ने 2010 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में 83 रन बनाए थे।

आईपीएल दूसरे चरण के पहले मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में ऋतुराज के 88 रनों (58 गेंद, नौ चौके और तीन छक्के जड़े) की बदौलत सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाए।

जवाब में मुंबई की टीम ड्वेन ब्रावो (25 रन पर तीन विकेट) और दीपक चाहर (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (40 गेंद में नाबाद 50, पांच चौके) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 रनों से जीत मिली। गायकवाड़ को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version