टोक्यो। भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने पैरालिंपिक 2020 में टेबल टेनिस इवेंट में इतिहास रच दिया है।
भविना ने महिला एकल के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने आज सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भविना अब स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की ही एक और खिलाड़ी और विश्व नम्बर-1 झोउ यिंग से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
इससे पहले भविना ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भविना ने केवल 17 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। वहीं, उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया था।
Show
comments