नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. 40 साल के एमएस धोनी से जब सवाल हुआ कि क्या अगले साल भी हमें ‘थाला’ का जादू देखने को मिलेगा. तब धोनी ने जवाब दिया कि अभी उन्होंने कुछ छोड़ा नहीं है. ऐसे में फैंस को अगले साल भी अपने फेवरेट कप्तान का जलवा देखने को मिल सकता है.
कमेंटटेर हर्षा भोगले ने आईपीएल 2021 के फाइनल के बाद महेंद्र सिंह धोनी से सवाल किया कि क्या आप अगले साल भी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. तब एमएस धोनी ने कहा कि ये मेरे ऊपर नहीं बीसीसीआई पर निर्भर करता है, क्योंकि दो नई टीमें आ रही हैं रिटेन करने के लिए नियम बनेंगे, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जो बेस्ट होगा वही करेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सीएसके के लिए एक अच्छा ग्रुप तैयार करना ही हर किसी का लक्ष्य है. ऐसे में जब हर्षा भोगले ने कहा कि आप इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि अपने पीछे इतनी बड़ी लेगेसी छोड़कर जा रहे हैं. इसी बात पर धोनी ने पलटकर जवाब दिया कि मैंने अभी कुछ छोड़ा नहीं है.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स का ये चौथा आईपीएल खिताब है. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 2010, 2011, 2018, 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी के नाम ही सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड हो गया है.
आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. कोलकाता को शानदार शुरुआत मिली, लेकिन बाद में चेन्नई की बेहतरीन बॉलिंग के आगे कोलकाता पूरी तरह फेल हो गई.