San Francisco. Google अपने यूज़र्स को एक तगड़ा झटका देने जा है। आगामी 1 ‎दिसंबर से अनए‎‎‎क्टिव अकाउंट को कंपनी ने हटाने का ऐलान कर दिया है। टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी ने मेल भेजकर यूज़र्स को निर्देश के बारे में सूचित किया कि वह इस्तेमाल न होने वाले या डीएक्टिवेटेड अकाउंट को 1 दिसंबर, 2023 से हटाना शुरू कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google ने सभी Google प्रोडक्ट और सर्विसेज़ के लिए इनएक्टिव करने की सीमा को दो साल तक बढ़ा दिया है।

Read This: चोरी गए मोबाइल को ट्रेस करने स्पेशल ट्रैकिंग सिस्टम होगा लांच

Google ने जानकारी दी है कि जिन अकाउंट का दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें 1 दिसंबर, 2023 से संभावित रूप से हटाया जा सकता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि ये Google के उन यूज़र पर लागू नहीं होता है जो अपने Google अकाउंट का इस्तेमाल कंपनी के किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं या दो सालों में किया है। यानी कि ज़रूरी नहीं है कि आपने अपने Google अकाउंट में डायरेक्ट लॉगइन किया हो, और अगर आपने अकाउंट के किसी Google की सर्विस का इस्तेमाल भी किया है तो अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा।

हालांकि, अगर किसी का Google अकाउंट दो साल से ज़्यादा समय से इनएक्टिव है, और उस अकाउंट का इस्तेमाल किसी भी Google प्रोडक्ट या सर्विस के एक्सेस के लिए भी नहीं किया गया है, तो उस अकाउंट को 1 दिसंबर, 2023 से हटा दिया जाएगा। बता दें कि Google ने सूचित किया है कि डीएक्टिवेटेड Google अकाउंट को दिसंबर 2023 से पहले नहीं हटाया जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट न किया जाए तो कोशिश करें कि अकाउंट को दो हफ्ते में एक बार ज़रूर लॉगइन कर लें। एक बार Google अकाउंट डिलीट हो जाने पर उसे फिर से नहीं पाया जा सकता। इसके अलावा जुड़ा हुआ जीमेल अकाउंट भी हटा दिया जाता है, और नया Google अकाउंट बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version