मिठी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाके में बुधवार देर रात भारी वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आकाशीय बिजली थारपारकार जिले के अलावा इस्लामकोट शहर के निकट मिठी और चाची में गिरी। इसके अतिरिक्त डिप्लो शहर के निकट राम सिंह सेडो गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि वर्षा बुधवार देर रात शुरू हुई और गुरुवार को भी जारी रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि सुदूर क्षेत्रों से इस हादसे की खबर अभी रही है और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि गैरअधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। आकाशीय बिजली गिरने के बाद कई जगहों पर आग लग गई। इस प्राकृतिक तांडव के दौरान सैकड़ो मवेशी भी मर गए हैं।