बीजिंग| चीनी अरबपति और Meituan के सीईओ वांग जिंग द्वारा सोशल मीडिया पर 1,100 साल पुरानी चीनी कविता शेयर करने से नेटवर्थ में $ 2.5 बिलियन (18,365 करोड़ रुपये से अधिक) की कमी आई है|

बता दे की बीते 6 मई को कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ने एक कविता शेयर की थी, जिसमें चीन के किन राजवंश की आलोचना की गई थी| इस राजवंश ने बुद्धिजीवी वर्ग के विरोध को दबाने के लिए किताबें जला दीं थीं|

इसके बाद चीनी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस कविता को राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा समर्थित एकाधिकार विरोधी (anti-monopoly) अभियान के खिलाफ बताया और इसे सरकार और जिनपिंग की आलोचना माना गया|

हालांकि जब तक यह पोस्‍ट हटाई गई तब तक कंपनी को बड़ा नुकसान हो चुका था| कंपनी ने हाल ही में 10 बिलियन डॉलर जुटाए थे, लेकिन उसे 2 दिन में ही मार्केट वैल्‍यू में $ 30 बिलियन का नुकसान हो गया है| इसके पीछे वजह निवेशकों की घबराहट है की कही सरकार उनकी कंपनी ना बंद कर दे|

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version