बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को कहा कि रण्नीतिक मुद्दों पर एक दूसरे के बीच गलतफहमी पैदा होने से बचने के लिए अमेरिका और चीन को परस्पर संपर्क बढ़ाना चाहिए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के साथ यहां मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंध सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए।

विदित हो कि पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री किसिंजर शीत युद्ध काल में आक्रामक अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अमेरिकी विदेश नीति के लिए मानक तय किए थे जिसके तहत कोई देश अमेरिका के दोस्त या दुश्मन ही हो सकता था।

Show comments
Share.
Exit mobile version